राम रहीम के समर्थक ने अंबाला की जेल में की खुदकुशी

0

अंबाला जेल में बंद एक डेरा सच्चा सौदा समर्थक ने रविवार की दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसावा के माजरी कला गांव का निवासी 27 वर्षीय रविंदर को बीते 25 अगस्त को पंचकूला में हिंसा के दौरान गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने 27 अगस्त को रविंदर को अंबाला स्थित केंद्रीय कारागार में भेज दिया था। सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह रविंदर की मां उससे मुलाकात के लिए आई थी। इस मुलाकात के दौरान मां ने रविंद्र को एक दुपट्टा दिया। बताया जाता है कि रविंदर यह दुपट्टा लेने के बाद खासा भावुक हो रहा था और कभी अपनी मां और कभी गुरू राम रहीम को याद कर रहा था। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे रविंदर जेल में बने बाथरूम में गया। करीब दस मिनट तक जब वह वापस नहीं आया तो कैदियों द्वारा सूचित करने पर जेल स्टाफ ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो रविंदर दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  मेयर ने पार्षदों को दिया वंदे मातरम गाने का निर्देश, विरोध करने पर मिली धमकी- हिंदुस्तान में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा

Click here to read more>>
Source: ABP NEWS