उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया जिसमे कहा गया कि, इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण की अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है। हम उत्तर कोरिया से ऐसे कार्यो से दूर रहने का आह्वान करते हैं, जिससे क्षेत्र और क्षेत्र से बाहर शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचता है।