भारत आ रही हैं दो पाक नौकाएं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से दो संदिग्ध नाव भारत के गुजरात या महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई हैं। रविवार की सुबह गुजरात में भारतीय तटरक्षकों ने एक पाकिस्तानी नौका को कब्जे में लिया था। पाकिस्तानी नाव पर नौ लोग सवार थे। वहीं उरी हमले के जवाब में की गई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर नियंत्रण रेखा का मुआयना कर रहे हैं। इंडिया टूडे के मुताबिक खुफिया विभाग के सूत्रों ने इंडिया टूडे को बताया कि इनमें से एक नाव में कुछ तकीनीकी खराबी आ गई है जिसके कारण वो अभी पाकिस्तान की समुद्री सीमा में रुकी हुई है। दूसरी नाव भी पहली नाव के आसपास ही मौजूद है। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से पलटवार की आशंका के चलते भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रविवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला के बीएसएफ कैम्प पर आंतकियों ने हमला कर दिया जिसमें एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकी मारे गए।
अगले पेज पर पढ़िए- अजीत डोभाल के पास आया पाकिस्तान से फोन