पाकिस्तान की दुस्साहसी कदम जारी, बीएसएफ के आधा दर्जन से ज्यादा चौकियों को बनाया निशाना

0
पाकिस्तान की दुस्साहसी कदम जारी, बीएसएफ के आधा दर्जन से ज्यादा चौकियों को बनाया निशाना

जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान के दुस्साहसी कदम एक बार फिर जारी है। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर बीएसएफ की आधा दर्जन से ज्यादा चौकियों को निशाना बनाया है। शुक्रवार की देर रात पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से शुरू हुई फायरिंग शनिवार सुबह 6.30 बजे तक चलती रही।

बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तानी फायरिंग में किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। 6 घंटे की इस फायरिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स ने मोर्टार सेल का इस्तेमाल किया। लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर खेला कश्मीर कार्ड, संयुक्त राष्ट्र से की हिंसा में हस्तक्षेप की मांग

बता दें कि जम्मू कश्मीर सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जवाबी कार्रवाई में गुरुवार को पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए। इससे पहले बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण गोलीबारी में तीन भारतीय जवान घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, पीएम मोदी व सीएम केजरीवाल में कौन है सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ की चौकियों पर की गई अकारण गोलीबारी में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए। इसने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने बुधवार को ब्रामण बेला और रायपुर सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे से लगातार मुठभेड़ जारी, रातभर हुई फायरिंग, 6 आतंकी ढेर

संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और घटना में पाकिस्तानी सेना बुधवार को मनकोट, सब्जियां और दिग्वार अग्रिम क्षेत्रों में गोलाबारी कर रही है जिसमें तीन नागरिक घायल हुए।

Click here to read more>>
Source: aaj tak