वीआईपी लोगों को स्पेशल सिक्योरिटी देने में यूपीए से भी आगे निकली मोदी सरकार

0
वीआईपी लोगों को स्पेशल सिक्योरिटी देने में यूपीए से भी आगे निकली मोदी सरकार

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वीआईपी लोगों को स्पेशल सिक्योरिटी देने में यूपीए सरकार से आगे निकल गई है। पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार में कुल 350 लोगों को स्पेशल सिक्योरिटी (जेड प्लस, जेड, वाई और एक्स कैटगरी) मिल रही थी, जो बढ़कर नरेंद्र मोदी की सरकार में 475 हो गई है। भाजपा के शासनकाल में सरकार ने कई साधु-संतों को भी विशेष सुरक्षा मुहैया कराई है। इनमें योगगुरू बाबा रामदेव, माता अमृतानंदमयी, रामजन्म भूमि श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, विवादित सांसद साक्षी महाराज भी शामिल है। इनके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह जो पहली बार यूपी के विधायक बने है, उन्हें भी विशेष सुरक्षा दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  तिहाड़ आर्ट फेस्टिवल का हो रहा आयोजन 100 से ज्यादा कैदी होंगे इसमें शामिल

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद देश से वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात कही थी और गाड़ियों से लाल-नीली-पीली बत्तियों को हटाने के लिए कानून बनवाया था। मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी इसका उल्लेख किया था। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों से जाहिर होता है कि सरकार खुद उस कल्चर को बढ़ावा दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: 18 तक सभी नेशनल हाईवे टोल फ्री, RBI ने दी ये 12 सहूलियतें

गौरतलब है कि सरकार फिलहाल करीब 50 राजनेताओं को जेड प्लस की सुरक्षा दे रही है। इन्हें 24 घंटे 35 से 40 सुरक्षाकर्मी घेरे रहते है। पिछली सरकार में ऐसी वीआईपी लोगों की संख्या 26 थी। जेड कैटगरी में 30 गार्ड, वाई सुरक्षा में 11 गार्ड की सुरक्षा दी जाती है। बाबा रामदेव की सुरक्षा में 30 सुरक्षाकर्मी इनदिनों तैनात है।

इसे भी पढ़िए :  RTI लगाकर RBI से मांगी नोटबंदी की डिटेल, जवाब मिला-'बता दिया तो जान को हो सकता है खतरा'

Click here to read more>>
Source: jansatta