हर रोज की तरह दिल्ली का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन लोगों से खचाखच भरा हुआ था। लोग अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए मेट्रो का इंतजार कर रहे थे। ठीक उसी वक्त स्टेशन पर विज्ञापन के लिए लगाई गई एक स्क्रीन पर पोर्न फिल्म दिखने लगी। एलईडी स्क्रीन पर अचानक अश्लील वीडियो चलने से सैकड़ो यात्री हैरान हो गए। कुछ ने मोबाइल में वीडियो शूट कर सोशल नेटवर्क पर अपलोड कर दिया। शनिवार को उसका वीडियो सोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ।
इस मामले में पहले तो दिल्ली मैट्रो रेल कॉपरेशन यानी DMRC ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ और DMRC पर सवाल उठने शुरू हुई तब DMRC ने जांच की जहमत उठाई। शुरूआती जांच में DMRC ने पाया कि 3 लोगों ने अपने मोबाइल फोन को एलईडी टीवी से कनेक्ट करके पॉर्न क्लिप चलाई। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शनिवार शाम को डीएमआरसी ने जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये सब 9 अप्रैल को शाम करीब 4:30 बजे हुआ।
डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि यह जगह विज्ञापन के लिए प्राइवेट कांट्रैक्टर को दी गई है। अगर ऐसी कोई पोर्न क्लिप स्टेशन परिसर में चली है तो इसकी जांच की जाएगी और नियमों के आधार पर कांट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस इस घटना से पूरी तरह अनजान है। इस मामले में अभी तक किसी की ओर से शिकायत नहीं की गई है।
आपको बता दें कि मामले की शुरूआती जांच में सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के नजर आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं लड़कों ने वाईफाई का प्रयोग कर एलईडी स्क्रीन को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया और पोर्न फिल्म चला दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों लड़कों की पहचान कर रही है। वहीं डीएमआरसी की ओर से कांट्रैक्टर को भी वाईफाई पासवर्ड को गोपनीय रखने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।
नीचे देखिए वीडियो