पीएम की दरियादिली: मां-बाप की गुज़ारिश पर किया बेटी का नामकरण

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उनकी ये दिली ख़्वाहिश पूरी करने का भगवान ने उन्हें मौका भी दे दिया और 13 अगस्त 2016 को सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर विभा ने एक बेटी को जन्म दिया और उसी दिन विधा और भरत ने पीएम को खत लिखकर कहा कि आप बेटियों के विकास के लिए काफी कुछ कर रहे है। मेरे घर भी बेटी पैदा हुई है। इसलिए मेरी इच्छा है कि मेरी बेटी का नाम आप रखें।

इसे भी पढ़िए :  मायावती को लगा फिर झटका, वरिष्ठ नेता समेत हजारों कार्यकर्ता बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

पत्र लिखने के एक सप्ताह बाद 20 अगस्त की रात दस बजे भरत के मोबाइल पर पीएमओ से फोन आया। हेलो आप भरत जी बोल रहे है। हां कहने पर उधर से कहा गया कि आपसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करना चाहते है। यह सुनते ही भरत खुशी से उछल पड़ा। लेकिन कुछ पल के लिए उसे यकीन नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  'अपने मित्र खट्टर को बचाना' चाहते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सिंघवी

पुष्टि के लिए जब उन्होंने कहा कि वह कैसे यकीन करे कि पीएम बात करेंगे तो कहा गया कि वह बात करेंगे तो यकीन हो जाएगा। फिर उधर से प्रधानमंत्री मोदी की आवाज आई। उन्होंने कहा कि भरत जी आपकी पत्नी का पत्र मिला। आपके घर बेटी पैदा हुई इसके लिए आपको बधाई। इसके बाद उन्होंने बेटी का नाम वैभवी रखने का सुझाव दिया।

इसे भी पढ़िए :  शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी पर जो कहा उसे तारीफ समझें या बुराई?

कहा कि इसमें माता पिता व बेटी तीनों का नाम आता है और बेटी का उज्जवल भविष्य भी जुड़ा है। इसके बाद उनके घर का पता पूछा। भरत ने बताया इसके दो दिन बाद 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के कार्यालय से फोन आया था। बताया गया कि प्रधानमंत्री ने उनकी बेटी का नाम रखा है, इस संबंध में पत्र भी उनको भेजा गया है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse