इस मौके पर अभिनेत्री करीना कपूर भी नज़र आयीं, और यहाँ उन्होने अपना बेबी बंप फ़्लोंट किया। क्योंकि वो माँ बनने वाली हैं तो इससे संबन्धित कई सवालों के उन्होने जवाब दिये, जब उनसे ये पूछा गया कि वो बेटा चाहती हैं या बेटी, तो उन्होने कहा कि मैं अपने माता पिता कि बटे हूँ और मैं भी छाती हूँ कि मैं एक बेटी को जन्म दूँ। शायद मैंने अपने पैरेंट्स के लिए एक बेटे से बढ़कर किया है।