पीएम मोदी बने सोशल मीडिया के हीरो, बराक ओबामा को छोड़ा पीछे

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके समर्थकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। उन्होंने इस दौड़ में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है।एक सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी को सोश्ल मीडिया पर सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है।

 

पीएम मोदी का अपना एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है, जो अभी तक 20 लाख लोगों द्वारा कई बार डाउनलोड किया जा चुका है। और आपको जानकार हैरानी होगी कि इतनी बड़ी संख्या में किसी भी नेता या राष्ट्र अध्यक्ष का ऐप डाउनलोड नहीं किया गया है। मोदी के सोशल मीडिया के इंटरेक्शन को इसी बात से समझा जा सकता है कि हर महीने फेसबुक पर लाइक्स, शेयर और कमेंट्स के जरिये करीब चार करोड़ लोग उनसे जुड़ते हैं।
पीएम मोदी से करीब 1.7 करोड़ लोग हर महीने टि्वटर पर जुड़ते हैं। सिर्फ जुलाई महीने में ही करीब दो लाख यूनीक पीपल नरेंद्र मोदी के मोबाइल ऐप पर एक्टिव थे, जिसमें रोजाना करीब एक लाख विजिट होते हैं। फेसबुक पर मोदी के 3.5 करोड लाइक्स हैं और टि्वटर पर 2.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के फेसबुक पर 4.9 करोड़ लाइक्स हैं और टि्वटर पर 7.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को मोदी पीछे छोड़ देंगे। दो बार सत्ता संभालने के बाद ओबामा इस साल जनवरी में पद छोड़ देंगे। मगर, मोदी के सामने अभी तीन साल का समय और बाकी है। ऐसे में उम्मीद है कि डिजिटल क्रांति के बढ़ते कदमों के साथ मोदी की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  विकिलीक्स का खुलासा :मोदी के दौरे को हर हाल में सफल बनाना चाहते थे ओबामा