क्या आपके दिल में भी हमेशा ये डर रहता है कि कहीं किसी वजह से आपका प्यार आपसे दूर न हो जाये? तो अब आपको डरने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए आपको किसी बाबा के पास जाने की ज़रूरत नहीं है बल्कि इसके लिए आपको सिर्फ एक बार नहाने की ज़रूरत है। जी हाँ भारत के एक राज्य में एक ऐसा कुंड है जिसके पानी से नहाकर आपका प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा, सुनने में भले ही ये आपको अजीब लगे लेकिन ये एक दम सच है।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के लोगों की मान्यता के अनुसार वहाँ के भदैया कुंड में कोई प्रेमी जोड़ा एक बार नहा ले तो वो जोड़ा ज़िंदगी भर साथ रहता है। उस जोड़े को कभी कोई अलग नहीं कर सकता, और उनके बीच हमेशा प्यार बना रहता है। कई प्रेमी जोड़ों ने इस चमत्कारी कुंड के बारे में यहाँ तक बताया कि उस झरने के पानी में नहाने से पहले उनके बीच भी बहुत लड़ाई झगड़ा होता था लेकिन झरने में नहाने के बाद उनके बीच झगड़े बिलकुल बंद हो गए।
हैरत की बात तो ये है कि कई बार तो बुजुर्ग दंपति भी यहाँ अपने बीच के विवादों को खत्म करने के लिए नहाने आते हैं। शिवपुरी सिंधिया रियासत की समर कैपिटल थी। अगर आप भी अपने लव्ड वन से चल रहे विवादों को खत्म करना चाहते हैं और यहाँ आने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें यहाँ पानी सिर्फ बारिश के सीज़न में ही आता है तो जब भी आप यहाँ आए तो मौसम का खास ख्याल रखें॥