दर्दनाक वीडियो: डूबती गाय को बचाने के चक्कर में खुद नदी में डूबा युवक

0

देशभर में चारों ओर ‘गाय’ और ‘गोरक्षा’ को लेकर बहस छिड़ी हुई है और इसी के बीच। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बंहोरी में गाय को नदी में बहने से बचाते हुए एक आदमी की जान चली गई। नदी के भंवर में आ जाने के कारण आदमी डूब गया और उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  क्या 'रोहित वेमुला' जैसे हालात पैद कर रहे हैं शिवराज ?

नदी में कूदने वाले आदमी की पहचान राजू मोंगिया के रूप में हुई है जो कि बंहोरी गांव का रहने वाले था। पुलिस के सामने कई लोग गाय को बचाने के लिए नदी में कूद गया। उसने काफी देर तक गाय को बहने से बचाने की कोशिश की। जब वह वापस आने लगा तो नदी के भंवर में फंस गया। काफी देर तक वो पानी के फंसा रहा और जिंदगी की जंग लड़ता रहा।लेकिन बाद में वो भी मौत का निवाला बन गया।

इसे भी पढ़िए :  MP: बस-ऑटो की भीषण टक्कर में चार छात्राओं सहित 12 की मौत

हालांकि इस जद्दोजहद के बाद गाय को रस्सी की मदद से बचा लिया गया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण राजू बह गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे, गोताखोरों ने राजू जोगी की तलाश शुरू की, करीब चार घंटे बाद राजू का शव बरामद किया जा सका।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में बछड़े की मौत पर पंचायत ने सुनाया ये अजाबो-गरीब फरमान, सरकार ने साधी चुप्पी