नयी दिल्ली,
बिहार स्थित नालंदा विश्वविद्यालय को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल कर लिया गया है। इस सूची में चीन, ईरान और माइक्रोनेशिया के तीन नये स्थलों को भी स्थान दिया गया है।
तुर्की के इस्तांबुल में यूनेस्को के विश्व धरोहर समिति की 40वीं बैठक में चार नये स्थलों को शामिल किये जाने की घोषणा की गई ।
भारत के संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बधाई.. नालंदा महाविहार का पुरातत्व स्थल अब विश्व धरोहर स्थल बना। धन्यवाद यूनेस्को, इरिना बोकोवा ।’’
हम आपको बता दे कि इरिना बोकोवा यूनेस्को की एशिया क्षेत्र की महानिदेशक हैं। और नालंदा विश्वविद्यालय को इस सूची में शामिल कराने को लेकर हमेशा प्रयत्नशील थी।