भीम ऐप प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाने के लिए उन्होंने देश के नौजवानों को काम पर लगा दिया और कहा कि अगर आप किसी तीन व्यक्तियों को इस भीम ऐप के बारें में बताते है और वह व्यक्ति इससे ट्रांजेक्शन करता है। तीन ट्रांजेक्शन होने पर आपके अकाउंट में 10 रूपये सरकार जमा करेगी। भले ही उसका ये ट्रांजेक्शन केवल 50 रूपये या 100 का ही क्यों ना हो लेकिन सरकार आपको इस काम के लिए 10 रूपये आपके अकाउंट में जमा कर देगी।
इसके अलावा अगर आप इससे ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ते है तो आपके अकाउंट में और ज्यादा रूपये आएगें। पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप एक दिन में 20 लोगों को भी जोड़ ले तो शाम तक आपके खाते में 200 रूपये आ जाएगें। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा और जो व्यापारी अपने व्यापार में भीम ऐप को लागू करेगा। लेन-देन उसके द्वारा की जाएगी तो उसको कम से कम 25 रूपये अदा किए जाएगें।
पीएम मोदी ने एक व्यापारी की तरह से इस योजना के बारें मेें बताते हुए कहा कि आप इस योजना को अगर किसी को बताते हो तो आपको 10 रूपये और इससे व्यापार करने वाले व्यापारी को 25 रूपये मिलेगें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस योजना का टाइम पीरियड भी बताया उन्होंने कहा कि ये योजना केवल 14 अक्टूबर तक ही चलेगी। बाबा साहेब आम्बेडर के दीक्षा दिवस तक ही आप इस योजना से जुड़कर पैसे कमा सकते है।