नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी ने देर रात बुलाई बैठक, लिए ये फैसले

0
नोटबंदी

नोटबंदी से पड़ रहे प्रभावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार देर रात प्रधानमंत्री आवास पर मीटिंग की। मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, ऊर्जा और खनन मंत्री पीयूष गोयल के साथ साथ वित्त मंत्रालय के बाकी सीनियर लोग मौजूद थे।

इस बैठक में लोगों को राहत देते हुए कई बड़े फैसले भी लिए गए। इसमें 500 और 1000 रुपये के नोटों को अब 24 नवंबर की मध्यरात्रि तक चल सकेंगे। हालांकि इनका उपयोग अस्पताल, श्मशान घाट, मेट्रो स्टेशनों, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों पर ही किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  सोने की ईंट के बदले लेने आया कैश, जानिए फिर क्या हुआ

इसआर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि देश के सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा। बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आरबीआई के पास पर्याप्त कैश है।

आपको बता दें कि नोटबंदी के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों और एटीएम के बाहर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही।

इसे भी पढ़िए :  दादा ने किया 12 साल की पोती से रेप!

वहीं मीटिंग से पहले शाम को वित्त मंत्रालय द्वारा फैसाला लिया गया था कि अब लोग बैंकों से रोज 4000 की जगह अब 4500 रुपए बदल सकेंगे और एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी। साथ ही जहां पहले लोग हफ्ते में 20,000 रुपए निकाल सकते थे जिसे अब बढ़ाकर 24,000 कर दिया गया।

गौरतलब है कि,
8 नवंबर को पीएम के ऐलान के बाद 500 और 1000 के नोट बैन हो गए हैं, केवल कुछ जरूरी जगहों पर ही इनका उपयोग किया जा रहा है। जिसके बाद से ही देश में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। एटीएम मशीनों में भी पर्याप्त मात्रा में 100 के नोट नहीं है। जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों में भी लंबी लाइन लगी हुई है, जिस वजह से बहुत से लोगों के पास अब भी 500 और 1000 के पुराने नोट हैं और वे जरूरत का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर 'बड़ा जश्न' मनाने की तैयारी में मोदी सरकार, मंत्रियों की फौज गिनाएगी नोटबंदी के फायदे