फेल हुईं केंद्र सरकार की ये अहम योजनाएं, चिंतित मोदी करेंगे मंथन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कलेक्शन न बढ़ने से परेशानी: सरकार को उम्मीद थी कि ब्लैक मनी, गोल्ड बॉन्ड्स और अन्य स्कीमों से टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले काला धन खुलासा स्कीम के तहत 65,000 करोड़ रुपये ब्लैक मनी का खुलासा किया गया। मगर, दूसरी बार जब सरकार ने इस स्कीम को मार्केट में उतारा तो मात्र 10,000 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी का खुलासा ही हुआ।

इसे भी पढ़िए :  गोरक्षा मुद्दा : हिंदू संगठनों के निशाने पर आए मोदी को मिला आरएसएस का साथ

सरकार ने 24 से 28 अप्रैल के लिए गोल्ड बॉन्ड्स जारी किए। पिछले 2 सालों में सरकार 7 बार गोल्ड बॉन्ड जारी कर चुकी है। लेकिन इसमें लोगों का रुझान उम्मीद से काफी कम रहा। यही कारण है कि इस साल के दौरान सरकार ने गोल्ड बॉन्ड में करीब 5 हजार करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल उसने 10,000 करोड़ का लक्ष्य रखा है। यानी इस स्कीम को ठंडी प्रतिक्रिया मिली है।

इसे भी पढ़िए :  शहादत को सलाम : 2000 भारतीय सैनिकों को सम्मानित करेगा बांग्लादेश

सतत प्रक्रिया: वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि मोदी सरकार हमेशा लोकहित को देखते हुए योजनाओं जमीन पर उतार रही है। यह एक सतत प्रक्रिया है। हमारी स्कीमें मार्केट और लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरें, इसके लिए भी भरपूर प्रयास होते रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यू आर राव नहीं रहे, देश को दिया था पहला सैटेलाइट आर्यभट्ट, पीएम मोदी ने बताया बड़ी क्षति
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse