आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए एक फॉर्म्युला दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब के दल साथ आ जाएं तो बीजेपी सत्ता हासिल नहीं कर सकती है। ईटी को दिए इंटरव्यू में जब उनसे बिहार महागठबंधन में मतभेदों की खबरों के बारे में पूछा गया तो लालू ने इन खबरों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के गठन से पहले कई मतभेद थे, लेकिन साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए सब लोगों ने एक साथ आने का फैसला लिया।
लालू का बीजेपी को हराने का फॉर्म्युला
लालू ने आने वाले आम चुनाव में बीजेपी की हार का फॉर्म्युला भी सामने रखा। उन्होंने कहा कि यदि पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब, यानी पूर्व से पश्चिम तक विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ लामबंद हो जाएं तो 2019 में बीजेपी को सत्ता के करीब जाने से रोका जा सकता है। लालू ने कहा कि बीजेपी वाले पाकिस्तान, कब्रिस्तान और श्मशान की बात करते हैं, लेकिन इससे गरीब आदमी का पेट नहीं भरने वाला है। लालू ने कहा, ‘हमारे अलग होने का फायदा बीजेपी उठा रही है।’
यूपी में गैर बीजेपी पार्टियों पर बात करते हुए लालू ने बताया कि सब लोग समाजवादी पार्टी के खिलाफ लामबंद हो गए। नीतीश कुमार अपना दल के कृष्णा पटेल गुट के साथ बातचीत कर रहे थे। आखिर में नीतीश ने किसी पार्टी का समर्थन नहीं किया। हां, मैं सहमत हूं कि उत्तर प्रदेश में एक गलती दोहराई गई। लोगों को यूपी में विभाजन की वजह से होने वाले नुकसान का एहसास नहीं है। 2014 में भी कई सीट ऐसी थी, जहां हमें 3 लाख या फिर इससे ज्यादा वोट मिले फिर भी हार गए क्योंकि हम लोग संगठित नहीं थे। इसके बाद हमने मिलकर गठबंधन का फैसला लिया और बिहार में बीजेपी को सत्ता से दूर कर दिया।