पीएम की ‘मन की बात’- लाल बत्ती हटी, अब VIP की जगह होगा EPI का रौब

0
मन की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिये देश से VIP कल्चर को खत्म करने की अपील की है और इसकी जगह EPI यानी Every Person is Important कल्चर शुरू करने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने रविवार को (30 अप्रैल) 31वीं बार मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सरकार ने देश से लाल बत्ती कल्चर को तो खत्म कर दिया है, लेकिन इतने के बाद लोगों के दिमाग में जो लाल बत्ती का कल्चर बैठा है अब उसे दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि VIP कल्चर देश में नफरत को बढ़ावा देता है। और ये देश की सामूहिक भावना के खिलाफ है, इसलिए इसे खत्म करने की जरूरत है।

पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं से गर्मी की छुट्टी में नये नये काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा नयी जगहों पर जाएं, नये काम करें, और नये अनुभव उठाएं। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को कंफर्ट जोन में रहने की आदत हो गई है जो चिंताजनक है। पीएम ने कहा कि युवाओं को स्किल बढ़ाने के लिए नये काम करने चाहिए और नयी चुनौतियां स्वीकार करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में देश के नागरिकों से मिलने वाले सुझाव अहम हैं और हमारी टीम इन सारे सुझावों का विश्लेषण करती है। उन्होंने कहा कि उन्हें ये जानकर काफी खुशी हुई कि देश के कई युवा भोजन की बर्बादी रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  इन दो तस्वीरों ने जयललिता को बना दिया था 'द्रौपदी', जिसके बाद अम्मा को लेनी पड़ी थी ये प्रतिज्ञा

पीएम अपने मन की बात कार्यक्रम में देश के आम लोगों से जुड़े मुद्दे को उठाते हैं और इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों से सुझाव भी मांगते हैं और उसे पूरे देश को भी सुनाते हैं। पीएम इससे पहले इस कार्यक्रम में पर्यावरण, मॉनसून, नशाखोरी, कालाधन और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों को उठा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ: एक हफ्ते में एक लाख के पार पहुंची भक्तों की संख्या

पीएम अपने मन की बात कार्यक्रम में आम लोगों से जुड़े मुद्दे को उठाते हैं और इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों से सुझाव भी मांगते हैं और उसे पूरे देश को भी सुनाते हैं। पीएम इससे पहले इस कार्यक्रम में पर्यावरण, मॉनसून, नशाखोरी, कालाधन और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों को उठा चुके हैं।

-डर लगता है कि हमारी युवा पीढ़ी रोबोट तो नहीं बन रही है- मोदी

-गर्मी की छुट्टियों में बाहर घुमने जाएं- मोदी

-गर्मी छुट्टी में मेरे तीन सुझावों पर अमल करने कोशिश करें-मोदी

इसे भी पढ़िए :  लालकिले में मिला विस्फोटक और कारतूस, फायर बिग्रेड और सेना की टीम मौके पर पहुंची

-युवा पीढ़ी को ‘कंफर्ट ज़ोन’ में वक्त गुजारने में अच्छा लगता है-मोदी

-मई जून की गर्मी इस बार मार्च अप्रैल में देखने को मिली- मोदी

-दोनों राज्य ने बहुत प्रगति की है, अब इन दोनों राज्यों को 2022 के बारे में सोचना चाहिए जब भारत की आजादी के 75 साल पूरे होंगे-मोदी

-1 मई को गुजरात, महाराष्ट्र का स्थापना दिवस, दोनों राज्यों के नागरिकों को मेरी शुभकामनाएं- मोदी

– भोजन की बर्बादी बचाने के लिए अनेक सुझाव आए, कई युवा भोजन की बर्बादी बचाने में लगे हैं-मोदी

-सुझाव भेजने वालों को मैं आभार व्यक्त करता हूं-मोदी

-सुझाव देने वाले लोग कुछ अच्छा करने के लिए प्रत्यनशील हैं-मोदी

-मन की बात के सारे इनपुट का विश्लेषण करते हैं- मोदी

-मन की बात मेरे लिए सुखद अनुभव-मोदी