Use your ← → (arrow) keys to browse
वहीं नंदी को भी बड़े खास तरीके से तैयार किया गया है। धातु के 6 से 9 इंच बड़े टुकड़ों को जोड़कर नंदी का ऊपरी हिस्सा तैयार किया गया है। इसके अंदर तिल के बीज, हल्दी, पवित्र भस्म, विभूति, कुछ खास तरह के तेल, थोड़ी रेत, कुछ अलग तरह की मिट्टी भरी गई, इसके अंदर 20 टन सामग्री भरी गई है और फिर उसे सील कर दिया गया। यह पूरा मिश्रण एक खास तरह से तैयार किया गया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse