पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सामने आया था जिसमें मॉरल पुलिसिंग के नाम पर पार्क में बैठे हुए युगल को पुलिस ने परेशान करना शुरू कर दिया था। उस युवक ने अब अपने घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जान ले ली।
इस युवक को वैलेंटाइन डे के दिन कुछ लोगों ने पकड़ लिया था। उस पर हमला किया गया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का कारण वैलेंटाइन डे के दिन हुई प्रताड़ना को बताया है।
मोरल पुलिसिंग के नाम पर उन युवकों ने अनीश और उसकी दोस्त को प्रताड़ित किया। उनके साथ मारपीट की गई। आरोपी युवकों ने अनीश और उसकी दोस्त का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर