योग दिवस पर पीएम मोदी संग भीगे बच्चे, कई हुए बीमार, ले जाना पड़ा अस्पताल

0
योग दिवस

लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 50 हजार लोगों के साथ योग किया। अब खबर आ रही है कि पीएम के इस कार्यक्रम से आने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि योग कार्यक्रम के दौरान बच्चे बारिश में भीग गए जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। कार्यक्रम से वापस आने के बाद बच्चों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  रविवार सुबह 10 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, करीब दर्जन भर मंत्री ले सकते हैं शपथ

डॉक्टरों ने बताया कि बारिश में भीगने के चलते कुछ बच्चों को सर्दी और जुकाम की शिकायत हो गई थी. पीएम मोदी का योग कार्यक्रम जब खत्म हो गया, उसके बाद इन बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां दवाई देकर सभी को छुट्टी दे दी गई.

इसे भी पढ़िए :  मोदी को मिला मनमोहन का साथ, जीएसटी बिल राज्यसभा में पास

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में करीब 55 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. सुरक्षा के लिहाज से सभी लोगों को रात दो बजे तक मैदान में एंट्री दे दी गई थी. इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त से पहले ही लखनऊ में तेज बारिश हो गई और मैदान में मौजूद लोग भीग गए. यहां तक कि पीएम मोदी ने भी बारिश में भीगते हुए ही योगासन किए.

इसे भी पढ़िए :  जहरीली हवा पर NGT सख्त, खुले में कूड़ा जलाने पर लगाया प्रतिबंध