बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। उसके बाद दोनों देशों के बीच विज्ञान और तकनीक, रिसर्च समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौते हुए। पीएम मोदी ने कहा कि जापान भारत का तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है। अब भारत में जापानी रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जापान के साथ कूल बॉक्स की शुरुआत होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया पोस्ट और जापान पोस्ट के बीच ‘कूल बॉक्स सर्विस’ शुरू करने का प्रस्ताव दिया। इसके जरिए भारत में रह रहे जापानी लोग अपने देश से पसंदीदा भोजन मंगा सकेंगे।