पीएम मोदी के आज(27 अप्रैल) कई कार्यक्रमों को सम्बोधित किया। उन्होंने शिमला में सस्ती हवाई सेवाएं देने वाली योजनाओं का लोकापर्ण किया। जबकि आज तड़के सुबह ही कुपवाड़ा मं सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें हमारे एक कैप्टन सहित 3 जवान शहीद हो गए।
Will always remember Vinod Khanna as a popular actor, dedicated leader & a wonderful human. Pained by his demise. My condolences.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2017
इसके बाद अभिनेता विनोद खन्ना के निधन की खबर आई। ये दोनों घटनाएं एक साथ हुई। विनोद खन्ना के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि विनोद खन्ना को दी। उन्होंने लिखा कि क मशहूर अभिनेता, जुझारू राजनेता और शानदार इंसान के रुप में विनोद खन्ना हमेशा याद किये जाएंगे।
@narendramodi आज फिर देश ने दिखा दिया की वो कितना महान है, एक फ़िल्मी हीरो के जाने का ग़म,देश के असली हीरोज़ पर भारी पड़ गया #VinodKhanna #KupwaraAttack
— Divya Sharma (@SharmaGki_Londi) April 27, 2017
विनोद खन्ना के प्रति पीएम मोदी का यह ट्वीट कई लोगों को अखर गया और उन्होंने अपनी नाराजगी पीएम मोदी के प्रति जताई। असल में ये लोग पीएम मोदी को सैनिको की शहादत याद दिला रहे थे और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कई तरह के ट्वीट सामने आए जिसमें लोगों ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर निशाना लगाया।
@narendramodi नींद उड़ा लो अपनी यह सोचकर की सरहद पर बहा खून वह तुम्हारी नींद के लिए था
— HIMANSHU SHARMA (@hs6128914) April 27, 2017
@narendramodi Sir pls take serious action agst naxalis & militants in Kashmir, v cant see everday our soldier’s dying
— Pooja Bhardwaj (@pjbhardwaj1977) April 27, 2017