इस दौरान वेल में विरोध कर रहे शिवसेना के सांसद भी राजू की जगह पर पहुंच गए और मंत्री को घेर लिया।
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और अहलूवालिया ने इस दौरान राजू को रास्ता बनाते हुए सदन से बाहर ले गए।
बुरी तरह गुस्साए गीते को राजनाथ सिंह 5 मिनट तक समझाते रहे।
राजू और गीते के भिड़ने के बाद गृह मंत्री ने सदन बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रियों में बात हो गई है और इस मसले को आपसी रजामंदी से सुलझा लिया जाएगा।
शिवसेना सांसदों ने गायकवाड़ मामला नहीं सुलझने पर मुंबई में कल से हवाई यातायात रोकने की धमकी दे डाली।
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने पिछले महीने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से पीटा था। खुद सांसद ने यह बात स्वीकार की थी। इसके बाद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया है।