सेना ने जवानों को दी सख्त हिदायत, शराब लेकर न जाएं बिहार

0
शराबबंदी

नीतीश सरकार द्वारा बनाए गए कड़े शराबबंदी कानून और लगातार जेल जाने के बाद सेना ने अपने जवानों को सख्त हिदायत दी है कि बिहार जाएँ तो शराब की बोतल साथ न रखें। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सेना ने अपने वातर्मान और पूर्व जवानों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिहार में यात्रा करते समय इस बात का खास ख्याल रखें शराब की बोतल उनके पास न हो। क्योंकि शराब ले जाने के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  दिवाली और छठ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

कैंटीन सर्विस डायरेक्टरेट (CSD) के क्वार्टर मास्टर जनरल की ओर से भेजे गए पत्र में सेना के सभी कमांड के हेडक्वार्टर, अंडमान और निकोबार कमांड, आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड, डायरेक्टरेट जनरल असाम रायफल, नेवी हेडक्वार्टर, एयर हेडक्वार्टर और कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर को इस संबंध में दी गयी जानकारी के मुताबिक बिहार में लगाए गए सख्त शराबबंदी कानून हैं जिसकी वजह से जवानों को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि अगर वो बिहार जाएँ तो उनके पास शराब की बोतल ना हो। क्योंकि शराब की बोतल अपने पास रखना भी कानून के खिलाफ होगा जिसके लिए उनपर जेल जाने की नौबत भी आ सकती है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में फायरिंग, सेना दे रही है जवाब

कुछ दिन पहले सेना के एक कैप्टन को हाजीपुर स्टेशन से शराब की 22 बोतलें रखने के लिए जेल जाना पड़ा था। हालांकि केंटोमेंट एरिया में बिहार का कानून लागू नहीं होता है लेकिन उससे बाहर जाने पर उनको इन नियमों का पालन करना होगा क्योंकि कुछ जवानों को अपनी इस गुस्ताखी के लिए जेल की हवा खानी पड़ी थी।

इसे भी पढ़िए :  सेना प्रमुख बाजवा ने भारत को ललकारा, पाक सेना से कहा- LoC पर दो पूरी ताकत से जवाब