आदमी पार्टी की सरकार ने साल 2015 के चुनाव के समय दिल्ली की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शहर देने की घोषणा की थी। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में ये सामने आया है, भारत के प्रमुख शहरों में दिल्ली दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक रिश्वत लेने वाले शहरों में है। यह तथ्य IPaidABribe.com नामक एक वेबसाइट के माध्यम से एक ताजा विश्लेषण डेटा के तहत सामने आया है। इस डेटा में यह बात सामने आई है कि 2010 से 2015 के बीच रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली के सरकारी कर्मचारी सबसे आगे हैं।
बेंगलुरु के जनाग्रह द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल पर रिश्वत देने वाले लोग शिकायत करते हैं। यह पोर्टल आम आदमी से देश में उन भ्रष्टाचार और घूसखोरी पर रिपोर्ट जुटाता है, जिनकी जानकारी सरकार के एंटी करप्शन विभाग को नहीं पहुंचती। वेबसाइट द्वारा जारी की गई लिस्ट मुताबिक, बेंगलुरु में रिश्वत मांगे जाने के सबसे ज्यादा 8390 मामले सामने आए। इसके बाद नई दिल्ली का नंबर है, जहां 3238 मामलों में 16,504 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। इसके बाद हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद आदि का नंबर है।