जयललिता की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

0
जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य से संबंधित अफवाह फैलाने के जुर्म में सामाजिक कार्यकर्ता ‘ट्रैफिक’ के आर रामास्वामी व उनके सहयोगी फातिमा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के उच्चाधिकारी ने बताया कि यह मामला विभिन्न भारतीय दंड संहिताओं के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस ने पहले ही इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। अफवाह फैलाने वाले आरोपियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। जयललिता का चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में पिछले एक महीने से उपचार चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद : 25 साल में 50 गवाहों की मौत, कैसे होगी कार्यवाई

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि धारा 153 (दंगा फैलाने की मंशा से जानबूझकर भड़काऊ चीज करना) समेत भादसं की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैलाने के आरोप में पहले ही आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  66 देशों में लंबित हैं CBI की 392 जांच

गौरतलब है कि जयललिता चेन्नई के अस्पताल में गत 22 सितंबर को भर्ती हुई थीं। पुलिस ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस सिलसिले में वह पहले ही करीब 50 मामले दर्ज कर चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: वायुसेना के जवान की सरेआम पिटाई, देखिए वीडियो