बिना इजाजत मंदसौर पहुंचे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, पुलिस ने लिया हिरासत में

0
हार्दिक पटेल
Source: ANI Twitter

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने मध्य प्रदेश के नीमच में हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक वह मंदसौर जा रहे थे। आपको बता दें कि कई दिनों तक मंदसौर में किसानों ने कर्जमाफी के लिए आंदोलन किया। इसी आंदोलन के बीच पुलिस की फायरिंग में 5 किसानों समेत 6 लोगों की जान भी चली गई। मंदसौर में हिंसा भी हो गई थी, जिसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  दैनिक जागरण के बाद एक और बड़े अखबार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, EC ने भेजा नोटिस

 

मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल किसान आंदोलन के दौरान मारे गए तथाकथित किसानों के परिवार वालों से मिलने जा रहे थे। हालांकि हार्दिक पटेल ने मंदसौर पहुंचने से पहले प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी।

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव में पहले ही कहा था कि जिले में हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन धारा 144 लागू है। हार्दिक पटेल के मंदसौर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल ने प्रशासन से पूर्व अनुमति नहीं ली है। ऐसे में उन्हें जबरन घुसने पर गिरफ्तार भी किया जा सकता है। हार्दिक पटेल के मंदसौर पहुंचने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक के रोड शो में उमड़े लोग

 

प्रदेश में किसान आंदोलन भले ही थम गया हो, लेकिन सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने के लिए अब तक कई नेता मंदसौर पहुंच चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी ने जी न्यूज संपादक सुधीर चौधरी और चैनल के रिपोर्टर पर कराया केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला