पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने मध्य प्रदेश के नीमच में हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक वह मंदसौर जा रहे थे। आपको बता दें कि कई दिनों तक मंदसौर में किसानों ने कर्जमाफी के लिए आंदोलन किया। इसी आंदोलन के बीच पुलिस की फायरिंग में 5 किसानों समेत 6 लोगों की जान भी चली गई। मंदसौर में हिंसा भी हो गई थी, जिसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल किसान आंदोलन के दौरान मारे गए तथाकथित किसानों के परिवार वालों से मिलने जा रहे थे। हालांकि हार्दिक पटेल ने मंदसौर पहुंचने से पहले प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी।
Madhya Pradesh: Patidar quota stir leader Hardik Patel detained in Neemuch, on his way to #Mandsaur pic.twitter.com/UgaDFe69jr
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव में पहले ही कहा था कि जिले में हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन धारा 144 लागू है। हार्दिक पटेल के मंदसौर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल ने प्रशासन से पूर्व अनुमति नहीं ली है। ऐसे में उन्हें जबरन घुसने पर गिरफ्तार भी किया जा सकता है। हार्दिक पटेल के मंदसौर पहुंचने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
प्रदेश में किसान आंदोलन भले ही थम गया हो, लेकिन सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने के लिए अब तक कई नेता मंदसौर पहुंच चुके हैं।
































































