चुनाव में जीतने के लिए नेता बड़े-बड़े हथकंडे अपनाते हैं लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के लिए खुर्जा सीट से आरएलडी प्रत्याशी मनोज गौतम ने अपने ही भाई की बलि चढ़ा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गौतम ने ही अपने भाई की हत्या की सुपारी दी थी। गौतम को लगता था कि भाई की मौत से उपजी सहानुभूति को भुनाकर वह विधानसभा चुनाव जीत सकता है।

जी हां खुर्जा दोहरे हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। मंगलवार को हुए विनोद गौतम और उसके दोस्त सचिन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि विनोद के बड़े भाई और रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही कराई थी। इसका खुलासा बुलंदशहर एसएसपी सोनिया सिंह ने किया। सोनिया सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही अपने छोटे भाई और उसके दोस्त की हत्या कराई है। पुलिस ने आरोपी मनोज गौतम और शूटर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है।
अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर
































































