दिल्ली में ‘ब्लैक संडे’! प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जंतर-मंतर पर मास्क पहनकर प्रदर्शन

0
दिल्ली

दिवाली को बीते एक सप्ताह हो चुका है, लेकिन दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। टेंशन की बात यह है कि इस पॉल्यूशन ने कोहरे के साथ मिलकर पॉल्यूटेड धुंध का रूप ले लिया है। इस पॉल्यूटेड धुंध ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। खासकर ये संकट उन लोगों के लिए ज्यादा दुखदाई है, जो सांस, हार्ट और लंग्स की बीमारी से पीडि़त हैं।

दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल नार्मल से 15 गुना तक बढ़ गया है। रविवार को भी राजधानी 17 साल की सबसे घनी धुंध के आगोश में है। दूसरी तरफ, पॉल्यूशन से निपटने में नाकाम रहने पर सरकार के खिलाफ लोग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हैं और नेताओं को हमारी बात सुनने का वक्त नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  मेट्रो यात्री कृपा ध्यान दें: बिक गए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन और बदल गए इनके नाम

smoke-1

दिल्ली में प्रदूषण इस हद तक बढ़ चुका है कि हवा की गुणवत्ता बिगड़ चुकी है। सुबह 10 बजे तक दिल्ली के आरके पुरम में हवा की गुणवत्ता 999, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में 436, पंजाबी बाग में 999 और शांति पथ में 662 रिकॉर्ड की गई।

smoke-2

दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के मुताबिक, शनिवार सुबह आनंद विहार और आरके पुरम में पार्टिकुलेट मैटर (PM10) की डेन्सिटी सेफ लेवल 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से करीब 12 गुना ज्यादा थी। राजधानी के कई इलाकों में PM 2.5 भी करीब 11 गुना ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। हवा जहरीली होने से लोगों को मास्क पहनकर निकलने की सलाह दी गई है। शनिवार को राजपथ पर विजिबलिटी 100 मीटर से भी कम रही।
smoke-4
प्रदूषण से 6 गुना बढ़ी सांस के मरीजों की संख्या
दरअसल, दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी स्मॉग की स्थिति जस की तस है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर रिपोर्ट में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आप सुनकर सन्नाटे में आ जाएंगे कि दिल्ली वालों के फेफड़े 40 सिगरेट के बराबर धुआं रोज़ सोख रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली सामान्य से 20 गुना ज्यादा प्रदूषित हो गई है। दिल्ली में हर चौथे बच्चे को फेफड़े की शिकायत है। जिससे अस्पतालों में 25 फीसदी तक मरीज़ बढ़ गए हैं। यही नहीं, सांस के मरीज़ों की संख्या 5 से 6 गुना बढ़ गई है।
smoke

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में सुपरबाइक की रेस में एक बाइक सवार की मौत