दिल्ली के मंडी हाउस के पास बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी जान चली गई। ये घटना उसके साथी के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई। गाजी, लक्ष्य और हिमांशु नाम के युवक दिल्ली के कनॉट प्लेस रात पौने नौ बजे अपनी सुपरबाइक बेनेली TNT 600 लेकर पहुंचे। यहां से सभी मंडी हाउस की तऱफ फुल स्पीड में निकले। लक्ष्य के हेलमेट में कैमरा लगा हुआ था और वो आगे चल रहे अपने दोस्तों को रिकॉर्ड कर रहा था।