पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी है। बिहार के 13 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ का पानी मुजफ्फरपुर जिले में भी फैल गया। राज्य में बाढ़ से अब तक 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं सेना, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के दो हजार जवान दिन-रात लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बचाव टीम नहीं पहुंच सकी है।