मेट्रो यात्री कृपा ध्यान दें: बिक गए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन और बदल गए इनके नाम

0
मेट्रो
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC ने अपने स्टेशनों के जरिए राजस्व कमाने के लिए मेट्रो स्टेशनों की ब्रांडिंग शुरू कर दी है और स्टेशनों को कंपनियों का ब्रांड स्टेशन बनाया जा रहा है। DMRC ने इस योजना के तहत विज्ञापनों को नई पहचान दी है और इससे रेवेन्यू जनरेट करने का एक बेहतरीन विकल्प चुना है।

इसे भी पढ़िए :  ‘दिल्ली जैसा लंबा इतिहास किसी अन्य शहर का नहीं’

प्रथम चरण में आईटीओ स्टेशन का नाम बदलकर जेके टायर आईटीओ रखा गया है तो विश्वविद्यालय स्टेशन का नाम होंडा 2 व्हीलर विश्वविद्यालय स्टेशन रखा गया है।  गुरू द्रोणाचार्य स्टेशन का नाम बदलकर इंडिगो गुरू द्रोणाचार्य स्टेशन रखा गया है। बहुत जल्द द्वारका सेक्टर-10 स्टेशन का नाम पीएनबी द्वारका सेक्टर 10 जल्द ही हो जाएगा। जल्द ही लगभग एक दर्जन स्टेशनों के परिवर्तित नाम दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़िए :  251 रुपये वाले फोन के लिए अगर आपने रजिस्ट्रेशन कराया है तो ये खबर आपके लिए है!

ब्रांडिंग के लिए DMRC द्वारा इच्छुक कंपनियों व घरानों से जहां सीधे एग्रीमेंट किया जा रहा है तो वहीं विज्ञापन एजेंसियों को भी ब्रांडिंग के लिए स्टेशन सौंपे जा रहे हैं। हालांकि मेट्रो के रिकॉर्ड में उक्त स्टेशनों का नाम पूर्ववत ही रहेगा लेकिन स्टेशनों के भीतर व बाहर स्टेशनों के नाम के पहले निश्चित अवधि के लिए ब्रांडिंग से संबंधित कंपनी का नाम होगा।

अगले स्लाइड में पढ़िए – किस किस कंपनी ने खरीदे दिल्ली के मेट्रो स्टेशन और उनके नए नाम
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद पोस्ट ऑफिसों में जमा हुए 32,631 करोड़ रुपये