मेट्रो यात्री कृपा ध्यान दें: बिक गए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन और बदल गए इनके नाम

0
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

पुराने नाम – परिवर्तित नाम

द्वारका सेक्टर 10 – पीएनबी द्वारका सेक्टर 10

ITO – जे.के. टायर ITO

विश्वविद्यालय – होंडा 2 व्हीलर विश्वविद्यालय

जसोला – जसोला अपोलो

शिवाजी स्टेडियम – ONGC शिवाजी स्टेडियम

MG रोड – सिस्का एलइडी MG रोड

गुरू द्रोणाचार्य – इंडिगो गुरू द्रोणाचार्य

नोएडा सिटी सेंटर – वेव नोएडा सिटी सेंटर

वैशाली – दैनिक जागरण वैशाली

नोएडा सेक्टर 18 – वेव नोएडा सेक्टर – 18

इसे भी पढ़िए :  दो साल के शीर्ष पर पहुंचा खुदरा महंगाई दर, जुलाई में बढ़कर 6.07 फीसदी हुई

इन स्टेशनों में आईटीओ स्टेशन के लिए तो डीएमआरसी ने जेके टायर कंपनी से सीधे समझौता किया है जबकि विश्वविद्यलाय मेट्रो स्टेशन की ब्रांडिंग विज्ञापन एजेंसी पायनियर के जरिए तथा द्वारका सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन की ब्रांडिंग विज्ञापन एजेंसी एसीई के जरिए कराई गई है, इसी तर्ज पर बाकी स्टेशनों के नाम भी प्राइवेट कंपनियों के नामों के आधार पर रखे गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में चिकुनगुनिया से पहली मौत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

मेट्रो

इससे पहले डीएमआरसी ने हाईस्पीड एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को ओएनजीसी को दिया हुआ है। एनसीआर के नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित मेट्रो लाइन हालांकि शुरू नहीं हुई है लेकिन नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भी इस लाइन के सभी 21 मेट्रो स्टेशनों की ब्रांडिंग की नीति को पहले ही मंजूर कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  38 साल के शख्स ने किया 10 माह की बच्ची के साथ रेप

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो के एनसीआर में स्थित कई स्टेशनों की ब्रांडिंग भी इसी तर्ज पर की गई है।

अगले स्लाइड में पढ़ें मेट्रो से जुड़ी कुछ रोचक बातें और देखिए बहुत जल्द किन-किन मेट्रो स्टेशनों के बदले जाएंगे नाम

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse