आपस में भिड़ गए पीएम मोदी के दो वरिष्ठ मंत्री, गृम मंत्री राजनाथ सिंह को करना पड़ा बीच-बचाव

0
वरिष्ठ मंत्री
सांकेतिक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ मसले पर गुरुवार को संसद में एनडीए सरकार को दो वरिष्ठ मंत्री आपस में भिड़ गए। एयर इंडिया के अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में घिरे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को संसद में अपना पक्ष रखा। पक्ष रखने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू के बयान पर शिवसेना सांसद उत्तेजित हो गए और मंत्री को उनके स्थान पर घेर लिया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्री एस एस अहलूवालिया को बीच-बचाव तक करना पड़ा। आइए जानें कब क्या हुआ…

इसे भी पढ़िए :  घर में ही लगाई लताड़ तो पाकिस्‍तानी मीडिया में ब्‍लैकआउट किए गए राजनाथ

उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद गायकवाड़ ने आज सदन में एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ बदसलूकी मामले में अपना पक्ष रखा। गायकवाड़ ने कहा कि उनके खिलाफ अन्याय हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष से उन्होंने अपने ऊपर लगे हवाई रोक हटाने की मांग की। गायकवाड़ ने कहा कि अगर उनके व्यवहार से संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है तो वह संसद से माफी मांगते हैं।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया ने फिर कैंसल किया शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ का ​टिकट

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने गजपति राजू ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। यात्रियों के सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता।

इसे भी पढ़िए :  कल शपथ लेेंगे मोदी कैबिनेट के नए मंत्री, देखिए कौन-कौन बनेगा मंत्री !

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने उड्डयन मंत्री से गायकवाड़ पर लगी पाबंदी हटाने की मांग करते हुए विरोध जताने लगे। वह राजू के स्थान पर पहुंच गए। वहां करीब 2-3 मिनट तक विरोध जताते रहे। गीते को समझाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, एस एस अहलूवालिया और जयंत सिन्हा को दखल देना पड़ा।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse