नीतीश कुमार के फैसले पर जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाराज हैं। लेकिन पार्टी सुप्रीमों नीतीश कुमार भी उनकी नाराजगी से नाखुश हैं। शरद की नाराजगी को लेकर दिल्ली में दिनभर अटकलों का बाजार गर्म रहा। पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक अगर अगले दो दिनों में शरद यादव नरम नहीं पड़ते तो पार्टी हाईकमान उनके खिलाफ कड़ा फैसला लेने से गुरेज नहीं करेगा। सूत्रों ने बताया कि शरद यादव को मोदी सरकार की ओर से मंत्री पद की पेशकश की गई है। शरद यादव ने देर शाम नीतीश के फैसले से नाखुश नेताओं से मुलाकात की। शरद यादव ने नीतीश के फैसले पर विचार करने के लिए देश भर के जदयू नेताओं से आने वाले दिनों में बैठक करेंगे।