दिल्ली:
उफनती पुनपुन नदी ने जिले के शाहबाजपुर के पास तटबंध तोड़ दिया और बाढ़ का पानी पास के दो तीन गांवों में घुस गया जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पटना जिले के धनरूआ, मोकामा, सरमेरा और टाल क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के समय कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह भी मौजूद थे।
सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बाढ और सूखे की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
विज्ञप्ति में कहा गया कि कुमार ने पटना के संभागीय आयुक्त आनंद किशोर तथा पटना के जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार अग्रवाल को पुनपुन नदी के पास वाले क्षेत्रों में बाढ प्रभावित लोगों के बीच राहत कार्य तेज करने तथा जरूरी प्रबंध करने का निर्देश दिया।
पटना के डीएम ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘पुनपुन नदी का जलस्तर कुछ क्षेत्रों में बीते दो दिन से बढ रहा है। आज इसने तटबंध तोड़ दिया जो शाहबाजपुर के पास शायद दस फुट का था, जिससे पास के दो तीन गांव प्रभावित हुए। हमारे इंजीनियर इसे भरने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि बाढ के पानी से विस्थापितों के लिए राहत शिविर खोले गये हैं।