तंत्र-मंत्र जानता तो सबसे पहले मोदी को हटाकर मुलायम को PM बनाता: शिवपाल यादव

0
शिवपाल यादव
फाइल फोटो।

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा अखिलेश यादव को सीएम उम्मीदवार का चेहरा बनाए जाने पर पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि जो नेता जी ने किया वह सब ठीक है। हम सब नेताजी के साथ है, हम एकदम शांति चाहते हैं। अब जब नेताजी बोल चुके हैं तो समझो सब लोग बोल चुके हैं। पार्टी टूटने के बारे में शिवपाल यादव का कहना है कि हम नेता जी के साथ हैं, जो भी फैसला लेंगे, हम नेता जी के साथ है। शिवपाल यादव ने कहा कि आगे भी सब ठीक ही होगा।

इसे भी पढ़िए :  चाचा शिवपाल से 'चाय पर चर्चा' के बाद बोले अखिलेश- पार्टी में कोई झगड़ा नहीं, हम साथ-साथ हैं

तंत्र मंत्र करवाने के आरोप पर शिवपाल यादव बोले कि देखे तंत्र मंत्र यह मुझको आता नहीं है, मैं इसमें विश्वास नहीं करता हूं। अगर तंत्र-मंत्र में ही इतना होता तो मैं मोदी को हटाकर नेता जी को प्रधानमंत्री बना देता। मैं तो हरदोई नहीं गया हूं, ना तंत्र तांत्रिकों से मिला हूं।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: हुक्का बार होंगे बैन, राष्ट्रपति ने दी विधेयक को मंजूरी

वहीं सपा नेता नरेश अग्रवाल बोले कि रामगोपाल यादव जी को राज्यसभा में नेता पद से हटाने के संबंध मे मुलायम सिंह यादव की चिट्ठी दुर्भाग्यपूर्ण है, अगर नेता जी ने हम सांसदों की राय ली होती तो उनको पता चल जाता कि बहुमत का मानना है कि रामगोपाल यादव ही नेता हैं। अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर नरेश अग्रवाल बोले कि अखिलेश के सीएम उम्मीदवार के बारे में नेता जी का बयान अच्छा है, हम लोग बहुत दिन से इस बात का इंतज़ार कर रहे थे कि जल्द ऐलान हो। पता नहीं क्यों नहीं एलान हो रहा था। नरेश अग्रवाल बोले कि अगर पीएसी में खुद प्रधानमंत्री आकर नोटबंदी के बारे में बताएं तो अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  माल्या को पीएम मोदी ने भगाया: अरविंद केजरीवाल