बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को प्रस्तावित विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला को भारतीय जनता पार्टी से समर्थन मिला है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ की थी। बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने 10 जनवरी को ऐलान किया कि उनकी पार्टी 21 जनवरी के कार्यक्रम में हिस्सा लेगी, हालांकि अंतिम फैसला 12 जनवरी को किया जाएगा। रेडिफ की खबर के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जो कि मंगलवार को पटना में होंगे, मानव श्रृंखला में बीजेपी की भागीदारी की घोषणा कर सकते हैं। नीतीश कुमार ने सोमवार को सभी राजनैतिक दलों से बिहार में शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए कहा था। यह मानव श्रृंखला करीब 11,292 किलोमीटर लंबी होने की उम्मीद है और सभी पंचायतों, ब्लॉकों और जिलों तक जा सकती है।