पाकिस्तान में ईद के दिन बम विस्फोट, दो पुलिसकर्मियों की मौत, 23 घायल

0
पाकिस्तान विस्फोट

 

दिल्ली:

पाकिस्तान के संकटग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में सड़क किनारे एक विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि अपेक्षाकृत शांत दक्षिणी सिंध प्रांत में आज ईद-उल-अजहा की नमाज के वक्त अल्पसंख्यक शियाओं को निशाना बनाकर दो अलग अलग आत्मघाती हमलों में 13 लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार क्वेटा के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास एक विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  देखिए वीडियो : CCTV कैमरे में कैद हुआ पाकिस्तान का बम धमाका

पुलिस ने बताया कि कराची से 470 किलोमीटर उत्तर में शिकारपुर जिले की खानपुर तहसील में चार आत्मघाती हमलावरों ने घुसपैठ की।

उन्होंने बताया कि दो हमलावरों ने उस परिसर को निशाना बनाया जहां ईद की नमाज अदा की जा रही थी । एक हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया । इस घटना में 10 लोग घायल हो गये। इसमें से दो पुलिसकर्मी हैं। हमलावरों में से एक फरार हो गया। दो अन्य हमलावरों ने एक शिया मस्जिद को निशाना बनाया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्रवेशद्वार पर रोक दिया। हमलावरों में से एक ने खुद को उड़ा लिया और दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम महिला का हिजाब हटाकर जानवरों की तरह पीटा

हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये जिसमें से एक की हालत गंभीर है। पिछले साल जिले में एक मस्जिद पर किये गये आत्मघाती हमले में कम से कम 61 लोग मारे गये थे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका जाना होगा अब और मुश्किल

पुलिस अधिकारी बेहेरदीन केहरियो ने संवाददाताओं को बताया कि ‘सर्तक’ पुलिसकर्मियों ने आयोजनस्थल पर एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया। विस्फोट में घायल हुये लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इस हमले की तत्काल किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान में बीते कुछ साल से हिंसा में वृद्धि हो गई है। ज्यादातर मामलों में कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिम समूह अल्पसंख्यक शिया मुस्लिमों पर हमले करते रहे हैं।