नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए रेलवे राष्ट्रीय राजधानी एवं कई अन्य स्थानों से मुंबई और हावड़ा के लिए ‘सुविधा’ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
रेलवे मुंबई सेंट्रल-नयी दिल्ली-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल, मुंबई सेंट्रल-लखनउ-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल, बांद्रा-गोरखपुर-बांद्रा साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल, हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा साप्ताहिक सुविधा स्पेशल और हावड़ा-जम्मू तवी-हावड़ा साप्ताहिक सुविधा ट्रेने चलाएगा।