देश के जाने-माने वकील और स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने अरनब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक पर करारा हमला बोलते हुए मीडिया के भेष में छुपा आतंकवादी बताया है। प्रशांत भूषण ने अपना ये बयान उस खबर की प्रतिक्रिया में दिया है जिसमें बताया जा रहा है कि मशहूर एंटी न्यूकलियर एक्टिविस्ट डॉ. एस पी उदयकुमार ने प्रेस काउंसिल से लिखित शिकायत में कहा है कि रिपब्लिक टीवी और उसके रिपोर्टर्स उनको और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। एस पी उदयकुमार ने प्रेस काउंसिल से ये शिकायत बुधवार 21 जून को की। इस शिकायत के एक दिन बाद प्रशांत भूषण ने ट्वीट करते हुए रिपब्लिक को निशाने पर लिया है। हालांकि प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें ही भला-बुरा कहना शुरू कर दिया।
प्रशांत भूषण ने एस पी उदयकुमार द्वारा प्रेस काउंसिल से रिपब्लिक की शिकायत की खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया- गोस्वामी का रिपब्लिक मीडिया के भेष में छुपा हुआ आतंकवादी है। प्रशांत भूषण ने अरनब को छद्म राष्ट्रवादी और सरकार का पालतू कुत्ता तक कह दिया।
Goswami's 'Republic' is a 'terrorist' channel masquerading as media.Pseudo Nationalist,Jingoistic lapdog of the govt https://t.co/vv3xDyMhG8
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) June 22, 2017
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। जहां कुछ यूजर्स ने प्रशांत भूषण को लिखा- जिसके लिए याकूब मेमन आतंकवादी नहीं था उसके लिए रिपब्लिक आतंकवादी है। वहीं कुछ यूजर्स गालीगलौच पर उतर आए।
Haha! One for whom even Yakub Memon is not a terrorist, for him @republic is a terrorist!
Waah re Prashant teri maaya
Aaj tumne kya khaaya?— Ashish Naredi (@naredi) June 22, 2017
Wow…. Thanks to u for replying….
Now it's clear @republic has exposed u also
— Mahesh D M (@drmaheshdm) June 22, 2017
कुछ यूजर्स ने तो प्रशांत भूषण पर हमला बोलते हुए लिखा आप तो वो महान संत हैं जो रात को आतंकवादी के लिए कोर्ट खुलवाते हो और टेररिस्ट रिपब्लिक को बताते हो, पैसे के लिए तुम देश भी बेच सकते हो।
आप तो वो महान संत हो जो आतंकवादी के लिए रात तो कोर्ट खुलवाते हो, और टेररिस्ट Republic चेनल को बोलते हो. पैसे के लिए तुम देश भी बेच सकते हो
— AP (@anandpoojara) June 22, 2017