अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कार्घ में आत्मघाती हमले की खबर है. यहां न्यू काबुल बैंक की एक शाखा के बाहर आतंकियों ने खुद को उड़ा दिया. लोकल खबरों के मुताबिक कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है. करीब 50 से ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी हैं.एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक आतंकियों कार से आत्मघाती हमला किया. हालांकि तालिबान या किसी दूसरे आतंकी संगठन ने अभी तक हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
स्थानीय समय के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद फायरिंग की भी खबरें हैं. हादसे के बाद यहां के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
LASHKARGAH – At least 29 people killed and nearly 50 others wounded in #Lashkargah car bomb blast, health officials confirmed. pic.twitter.com/mPh2BfTOc9
— TOLOnews (@TOLOnews) June 22, 2017