रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में से कौन बनेगा राष्ट्रपति? आज होगा फैसला, 11 बजे से मतगणना शुरु

0
राष्ट्रपति
फाइल फोटो

17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव से आज देश को नए राष्ट्रपति मिलेगा। रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में से कौन देश का अगला राष्ट्रपति होगा इस बात का फैसला आज हो जायेगा। आज 11 बजे से वोटों की गिनती शुरु हौ जायेगी। वोटों की गिनती संसद के रुम नंबर 62 में होगी। और शाम 5 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी।
सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था। इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया।

इसे भी पढ़िए :  कैशलेस ट्रांजेक्शन पर वित्तमंत्री के 11 बड़े एलान, पढ़िए आपको क्या फायदा होगा

ऐसे होगी गिनती

 

  1. 17 जुलाई को वोटिंग संसद और राज्यों की विधानसभाओं में हुई थी और अब सारे देश से मतपेटियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को वोटों की गिनती की शुरुआत होगी तो पहले उन मतपेटियों को खोला जाएगा, जिनमें संसद भवन में वोट पड़े थे। उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने जाएंगे।
  2. संसद भवन में वोटों की गिनती के लिए 4 टेबल हैं, यानी 4 जगह पर एक साथ वोट गिने जाएंगे।
  3. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कुल साढ़े दस लाख वोट हैं और 8 राउंड की मतगणना होगी।
  4. राष्ट्रपति चुने जाने के लिए कुल वोटों के आधे से एक वोट अधिक हासिल करना ज़रूरी है।
  5. इस चुनाव में हर वोटर (सांसद और विधायक) को एक से अधिक पसंद बतानी होती हैं। यानी पहली पसंद, दूसरी पसंद इत्यादि।
  6. मतगणना के वक्त पहले वोटरों के पहली पसंद को जोड़ा जाता है। फिर अगले राउंड की गिनती शुरू होती है, जिसमें वोटरों की दूसरी, तीसरी पसंद को गिना जाता है।
इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति भवन में बेलारूस के प्रेसिडेंट लुकाशेंको का किया गया भव्य स्वागत