इतिहास की व्याख्या करते समय अपनी पसंद की दलील को सही ठहराने के लिए सच से कोई समझौता ना करें: राष्ट्रपति

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

तर्क और संतुलन को मार्गदर्शक बताते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘‘अपने देश से प्रेम करना और उसके अतीत में अधिकतम वैभव देखना स्वाभाविक है। लेकिन, देशभक्ति का नतीजा यह नहीं हो कि इतिहास की व्याख्या में तथ्यों की अनदेखी करने वाला रवैया अपनाने लग जाएं या अपनी पसंद की दलील को सही ठहराने के लिए सच से समझौता करने लग जाएं।” उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी समाज पूरी तरह सही नहीं है और इतिहास को इस मार्गदर्शक के तौर पर देखा जाना चाहिए कि अतीत में क्या गलत हुआ और कैसे विरोधाभास, कैसी विसंगतियां और कैसी कमजोरियां थीं।” राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इतिहास की एक तथ्यपरक व्याख्या, जैसी कि हमारे सर्वश्रेष्ठ इतिहासकारों ने कोशिश की है, के लिए किसी न्यायाधीश जैसा निष्पक्ष मस्तिष्क होना चाहिए, न कि किसी वकील जैसा दिमाग।”

इसे भी पढ़िए :  लालू ने साक्षी महाराज को लताड़ा, कहा: साक्षी साधु नहीं 'लफंदर' है
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse