पीएम की डिनर डिप्लोमेसी आज, शिवसेना सहित NDA के सभी घटक दल होंगे शामिल

0
एनडीए

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में जुट गयी है। इसी को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज एनडीए की बैठक बुलाई है। शाह ने खुद भाजपा के सभी सहयोगी दलों को न्यौता भेजा है आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़िए :  न्यायिक नैतिकता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए: CJI

ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा से नाराज चल रहे सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार बनने के बाद पहली बार एनडीए की महाबैठक हो रही है। गौरतलब हो कि भाजपा के 32 सहयोगी दल हैं जो आज बैठक में एक साथ नजर आयेंगे।

इसे भी पढ़िए :  एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मंजूर

आज की बैठक में ऐसा अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।  बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उनके कैबिनेट मंत्री भी हिस्सा लेंगे। बैठक आज शाम को होगी जिसके बाद डिनर का भी आयोजन है। बताया जा रहा है कि बैठक में राष्‍ट्रपति चुनाव मुख्य मुद्दा रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, सुसाइड लेटर में पीएम मोदी से कहा- हमारे घर आकर करें 'मन की बात'