केंद्र सरकार के कार्यकाल को तीन साल बीत चुके हैं इसी के मद्देनजर पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को चेताया है। पीएम ने सभी मंत्रियों से केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को सही तरीके से लागू कराने पर ध्यान देने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी सरकारी का कॉर्पोरेट के फायदे न ले। पीएम ने बीते बुद्धवार को एक बैठक में मंत्रियों से अपने विभागों की कार्यक्षमता बढ़ाने और योजनाओं का गरीबों तक लाभ पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए थे।
इससे पहले भी पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को पांच सितारा होटलों में ना ठहरने की सलाह दी है, साथ ही पब्लिक सेक्टर की कंपनियों द्वारा दी गई सुविधाओं और गाड़ियों के प्रयोग ना करने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। दरअसल, पिछले दिनों पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों को रुकने के लिए कहा था, उसी दौरान पीएम ने मंत्रियों को ये सलाह दी।