पुलवामा एनकाउंटर में लश्कर का एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Click here to read more>>
Source: AAJ TAK
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सम्बुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इलाके में अभी भो दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सम्बुरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलेने के बाद रविवार को देर रात 50 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SoG) के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने इलाके को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
जवानों ने आतंकियों को घेर लिया। चारो तरफ से घिरने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक आतंकी मारा गया जबकि एक आंतकी छिपा हुआ है। अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।