कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के गढ़ मेहसाणा में वो रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को निशाना बनाया गया है। ये फैसला भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ नहीं हैं। ये ईमानदार गरीब लोगों के खिलाफ है। अमीरों के 8 लाख करोड़ रुपये को माफ करने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी की।
राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहारा ने मोदीजी को करोड़ों रुपये दिए। 6 महीने में 9 बार पैसे दिए गए। सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा कि हमने नरेंद्र मोदीजी को पैसे दिए हैं। ढाई साल से मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सहारा की डायरी की जांच हो। मोदीजी की जांच हो। राहुल ने कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा कंपनी पर छापा पड़ा। आयकर विभाग के अनुसार 12 नवंबर को ढाई करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया। 29 नवंबर 2014 पांच करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया।
राहुल ने कहा कि अगर मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कदम उठाती तो कांग्रेस उसमें उनका साथ देती। किसान बीज चेक बुक से नहीं, कैश से खरीदता है। आपने उसके पसीने के पैसे को जलाया है। मजदूर दिनभर पसीना बहाता है, उसे डेबिट कार्ड में पैसा नहीं मिलता। मोदीजी किसी भी चीज को इवेंट बना सकते हैं। मोदीजी नकली नोट से कैशलेस की ओर बढ़े। पहले काले धन की बात की फिर आतंकवाद की. जनता का कैश मोदीजी ने जला दिया। मोदीजी ने जनता पर बमफायर किया।