ससंद में राहुल के भाषण के दौरान हुए यह फनी घटना देखे आपने ? (वीडियो)

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में महंगाई का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्‍होंने जुमलों और तीखे बयानों से प्रधानमंत्री मोदी पर खुलकर वार किया। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के वक्‍त तो कहते थे कि हमें प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ, अब चौकीदार की नाक के नीचे चोरी हो रही है। राहुल ने मोदी से पूछा कि वे ‘दाल’ और ‘टमाटर’ पर कब बोलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई के इस युवक ने पकड़ी नरेन्द्र मोदी ऐप की 'बड़ी' खामियां

राहुल के सवालों का वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया है। राहुल ने कहा था कि वो तारीख बताएं, जब चीजों के दाम कम हो जाएंगे। इसके जवाब में जेटली ने कहा, ‘महंगाई कम करने की तारीख नहीं, बल्कि इसे कम करने की नीतियों को बताना जरूरी है।

लोकसभा के दो साल कार्यकाल में राहुल गांधी की यह 10वीं स्पीच थी। इससे पहले राहुल ने लोकसभ में चार महीने पहले बजट सेशन में संसद में अपने विचार रखे थे। राहुल सदन की कार्यवाही में हिस्सा तो लगातार लेते हैं मगर बोलते कम ही हैं। उनकी स्पीच के दौरान हुए कई फनी मूमेंट सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। ऐसी ही उनकी एक पुरानी स्पीच लोगों को हंस-हंसकर लोटपोट हो जाने को मजबूर कर देगी।

इसे भी पढ़िए :  मंदसौर में आंदोलन बेकाबू, बसें-कारें जलाई गई, कई दुकानों में लूट, राहुल गांधी आज करेंगे किसानों से मुलाकात

जानिए इस वीडियो में क्या-क्या हैं वह फनी मूमेंट-

  1. स्पीकर मैडम.. सॉरी चेयरमैन सर।
  2. नारेगा जैसी बेकार योजना… मनरेगा… महात्मा गांधी योजना।
  3. पहले पेट्रोल 130 बैरल/डॉलर हुआ करता था। आज 35 रुपए/बैरल है.. सॉरी 35 डॉलर
  4. मोदी जी ने वादा किया था इकॉनमी बिलकुल डाउन जा रही है
  5. चाय से पाए.. चाय पर चर्चा
इसे भी पढ़िए :  कॉंग्रेस समर्थकों ने सोशल मीडिया पर लॉंच किया #SaveBHUfromRSS कैंपेन

देखिए वीडियो-