राहुल ने कसा RBI पर तंज, कहा नियम ऐसे बदले जा रहे हैं, जैसे मोदी कपड़े बदलते हैं

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बैंकों में पुराने नोट जमा कराने के लिए बदल रहे नियमों को लेकर हर कोई परेशान है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है, राजनीतिक पार्टियों पर जो इस मुद्दे को उठाकर केंद्र सरकार पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आरबीआई ऐसे नियम बदल रहा है जैसे प्रधानमंत्री मोदी कपड़े बदलते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्विटर के जरिए यह बात कही है। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सरकार और आरबीआई के बीच नजर आ रहे विरोधाभास पर सवाल खड़े किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन कर पीएम मोदी ने आतंकियों को दिया बढ़ावा : राहुल गांधी

दरअसल, पुराने नोट जमा कराने को लेकर सरकार और आरबीआई आए दिन नियम और शर्तों में बदलाव कर रहे हैं। सोमवार को सरकार ने कहा कि 5000 से ज्यादा के पुराने नोटों को एक बार में ही जमा कराना होगा, ऐसा न करने पर पैसे जमा कराने वाले से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद मंगलवार को कहा गया कि पहली बार ऐसा करने पर कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। इसके पहले भी सरकार नोट जमा कराने और निकालने को लेकर कई बार शर्तों में बदलाव कर चुकी है, जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठाता रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ISIS और आतंकियों के समर्थकों को सेना प्रमुख ने चेताया, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे देशद्रोही
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse